राजगंज,18 जनवरी (नि.सं.)। दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के बंधुनगर इलाके में हुई है। मृत युवक का नाम दिलवर हुसैन (25) है। युवक राजगंज के सुखानी ग्राम पंचायत के गोसाईखरा गांव का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि दिलवर हुसैन एक मार्केटिंग कंपनी के राधारबाड़ी इलाके के गोदाम में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था। कुछ साल पहले उसकी शादी हुई थी। आज सुबह वह अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। तभी हादसा का शिकार हो गया। हादसा का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे के कारण हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, राहगीरों ने सड़क पर युवक का क्षत विक्षत शव देखा। वहीं, उसके बगल में एक बाइक पड़ी हुई थी। हादसे के कारण सिलीगुड़ी की ओर जाने वाली सड़क बंद हो गयी। सूचना मिलने के बाद भोरेर आलो थाना, राजगंज थाना और फुलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। युवक की मौत से इलाके में मातम छाया हुआ है।
बंधुनगर इलाके में बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की मांग की है। भोरेर आलो थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।