सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न आमबाड़ी में दुर्लभ प्रजाति के कई गिद्धों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने माझीयाली ग्राम पंचायत अंतर्गत करतोया नदी के पास उक्त गिद्धों को मृत अवस्था में देखा।
स्थानीय लोगों ने कहा कि आज नदी के किनारे, बांस बागान में व खेत में एक के बाद एक गिद्धों को मृत अस्वस्थ पड़ा हुआ देखा। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले नदी के किनारे एक शुअर का शव देखा था और उक्त शुअर के मांस को खाने के लिये उक्त गिद्ध आये थे। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गयी। खबर मितले ही बेलाकोवा के रेंजर संजय दत्त व अन्य वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और गिद्धों के शवों को बरामद किया।
वन विभाग का अनुमान है कि सुअर के मांस खाने के कारण इन गिद्धों की मौत हुई है। वहीं, पक्षीप्रेमी संगठन के अधिकारी 13 विलुप्त गिद्धों की मौत से चिंतित है।