राजगंज,30 मई (नि.सं.)। वादे और उम्मीद के सहारे दशकों बीत गए, लेकिन राजगंज के गौरमोटागछ इलाके में भुटकी नदी पर अब तब पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। कई गांवों के लोग अपने जान जोखिम में डालकर बांस के बने पुल से नदी पार कर रहे है। बताया गया है कि राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत बदलागछ के गौरमोटागछ में भुटकी नदी पर बना एक पक्का पुल कई वर्षों से अधूरा पड़ा है।
जिसके चलतेगौरमोटागछ, बादलगछ, देमदेमा सहित नदी के दोनों ओर कई गांवों के निवासियों को आवाजाही की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।बारिश के मौसम में स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपनी जान जोखिम में डालकर बांस के पुल से नदी पार कर रहे है। ग्रामीणों ने खुद ही बांस के पुल का निर्माण किया है। स्थानीय लोगों के अनुसार बारिश के मौसम में करीब 5 किलोमीटर सड़क घूम कर विद्यार्थियों को स्कूल जाना पड़ता है।
साथ ही उन्हें ग्राम पंचायत कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय, थाना, बीडीओ कार्यालय, कॉलेज सहित महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य सुभाष राय ने बताया कि ग्राम पंचायत के पास पुल निर्माण की वित्तीय क्षमता नहीं है। इस मामले की सूचना राजगंज पंचायत समिति को दी गई है।यहां लोहे का फुटब्रिज बनाने का प्रयास किया जा रहा है।