अलीपुरद्वार,26 फरवरी (नि.सं.) आठ वर्षीय एक मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी गला घोंट कर हत्या करने वाले हैवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह घटना अलीपुरद्वार के बारोबिशा के लालस्कूल इलाके की हैै। मृतक का नाम पंपी बर्मन है। वह तीसरी कक्षा की छात्रा थी। आरोपी का नाम शंभू राय है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को पंपी स्कूल से लौट कर खेलने गयी थी।
इसके बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों से उसे ढूंढने लगे। तभी शंभू के पत्नी ने पंपी के एक जूता लेकर पंपी के घर गयी और पूछा कि क्या यह जूता पंपी का है। तभी पंपी के परिवार वालों ने जूता की शिनाख्त की। शंभू के पत्नी से पूछताकर कर उसके परिवार वालों को पता चला कि यह जूता शंभू को सड़क पर पड़ा मिला। इसके बाद पंपी के परिवार वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने शंभू से पूछताछ की तो उन्हें उसके बातों पर संदेह हुआ और उसे थाने में लेकर आये। इसके बाद थाने में पुलिस ने शंभू से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने पंपी के साथ बलात्कार किया। इसके बाद जब पंपी चिल्लाने लगी तो उसने पंपी की गला घोंट कर हत्या कर उसके शव को रायडाक नदी के किनारे मिट्टी में दफना दिया। बाद में पुलिस ने रात को ही नदी के किनारे से पंपी का शव बरामद किया।
