नक्सलबाड़ी,13 दिसंबर (नि.सं.)। सीपीएम नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी ने आवास योजना के मकान की मांग में नक्सलबाड़ी बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के दौरान बीडीओ को नहीं पाकर कार्यालय का गेट बंद विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया गया है कि आवास योजना की अंतिम सूची से कई चाय श्रमिकों का नाम हटा दिया गया है। सीपीएम नक्सलबाड़ी एरिया कमिटी के सदस्यों ने आज फिर से सूची प्रकाशित करने की मांग में क्सलबाड़ी पानीघाटा मोड़ से रैली के माध्यम से बीडीओ कार्यालय में ज्ञापन सौंपने गए। लेकिन बीडीओ कार्यालय में बीडीओ नहीं मिले पर उन्होंने कार्यालय में गेट बंद कर प्रदर्शन किया।
एक घंटे बाद ज्वाइंट बीडीओ ने ज्ञापन स्वीकार कर लिया। बाद में नक्सलबाड़ी राजकीय सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सात दिन के अंदर नई सूची प्रकाशित नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। सीपीएम नेता गौतम घोष ने चेतावनी दी कि जिलाशासक कार्यालय का घेराव किया जायेगा।