सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (नि.सं.)। कोरोना परिस्थिति के कारण शिक्षा विभाग ने बिना किसी परीक्षा के छठी से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पास कराने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग द्वारा 7 दिसंबर को एक विज्ञप्ति जारी की गई है।
हालांकि,यह भी बताया गया है कि स्कूल के खुलने के बाद कक्षा शुरू होने पर विद्यार्थियों को पुराने पाठ्यक्रम को पढ़ना होगा। इसके बाद नई कक्षा का पाठ्यक्रम शुरू होगा।
ज्ञात हो कि 2021 में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों को टेस्ट परीक्षा नहीं देना पड़ेगा। विद्यार्थी सीधे परीक्षा में बैठे। शिक्षा विभाग ने ऐसे ही फैसला किया है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के पाठ्यक्रम को 30 से 35 प्रतिशत तक कम करने का निर्णय लिया है।