अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमले के विरोध में धूपगुड़ी में किया गया पथावरोध

धूपगुड़ी, 3 अगस्त (नि.सं.)। त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हुए हमले के विरोध में तृणमूल कांग्रेस सोमवार से विभिन्न जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज धूपगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तृणमूल कांग्रेस ने पथावरोध कर विरोध प्रदशर्न किया।


इसके अलावा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तृणमूल जिला सचिव राजेश कुमार सिंह, धूपगुड़ी टाउन ब्लॉक के अध्यक्ष देवदुलाल घोष समेत अन्य सदस्या मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर, मयनागुड़ी 1 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देव का पुतला फूंका गया। मयनागुड़ी ट्रैफिक मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *