सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (नि.सं.)। अवैध निर्माण को लेकर मेयर गौतम देव ने हॉकर्स कॉर्नर और निवेदिता मार्केट के व्यवसायियों के साथ एक बैठक की है। आज डिप्टी मेयर रंजन सरकार और मेयर परिषद की मौजूदगी में मेयर ने व्यवसायी संगठनों के साथ चर्चा की।
ज्ञात हो कि दो दिन पहले हॉकर्स कॉर्नर में दुकान पर अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को बाधाओं का सामना करना पड़ा था। साथ ही व्यवसायियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद आज एक बैठक बुलाई गई है। यह बैठक करीब एक घंटे तक चली।बैठक में मेयर ने व्यवसायियों से कहा कि वे मनमर्जी से दुकानों पर निर्माण नहीं कर सकते है। नगर निगम से अनुमति लेनी होगी।
हॉकर्स कॉर्नर की कुछ दुकानों के ऊपर कुछ फीट ऊंचे टिन के गोदाम बनाए गए हैं। उनसे कहा गया कि वे अपनी ऊंचाई कम करें। मेयर और डिप्टी मेयर कुछ दिनों में निवेदिता मार्केट और हॉकर्स कॉर्नर का दौरा करेंगे। आज नगर निगम से हुई चर्चा के बाद व्यवसायी भी खुश हैं।