सिलीगुड़ी, 3 जुलाई : कॉलेज के गेस्ट टीचर्स को स्थायी शिक्षक करने के प्रतिवाद में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी आवाज बुलंद की है।
आरोप है कि राज्य सरकार अपने लोगों को कॉलेज में शिक्षकों के तौर पर नियुक्त करना चाहती है। ऐसे कई शिक्षक है जिनको बिना योगयता के ही सरकारी नौकरी मिल रही है। इसके चलते जो योग्य है, उनका भविष्य अंधेरे में जा रहा है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द राज्य सरकार इन नियमों को बदले। यदि ऐसा नहीं हुआ तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन पर उतरेंगे।