सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में खराब होती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए भारत सरकार काबुल से अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
नेपाल के निवासी शंतराज सुब्बा अफगानिस्तान से आज लौटे है। वह काबुल में अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पिछले चार वर्ष सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया था। तब वह काफी डर गये। लेकिन अमेरिकन युनिवर्सिटी कंपनी में वे काम करते थे। वह कंपनी काम करने वाले लोगो का दाईत्व लेकर सुरक्षित रखा।
इसके बाद भारत सरकार ने अफगानिस्तान से भारतीय को लेकर आ रही है। अभी और भी भारतीय लोग वहां पर फंसे रह सकते है। वे भारतीय सरकार से अपील करते है कि अफगानिस्तान में जितने भी भारतीय फंसे है। उन लोगों को जल्द से जल्द घर वापसी करवाये।