सिलीगुड़ी, 24 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के निवासी अमित थापा आज अफगानिस्तान से सुरक्षित लौट आया है। वह 9 साल से अफगानिस्तान के काबुल में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर रहे थे।सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि वहां का परिस्थिति अच्छा था।
वह ब्रिटिश सेना की मदद से दुबई से लंदन होते हुए दिल्ली पहुंचे। वहां से मैं आज सिलीगुड़ी पहुंचा हूं। हम ब्रिटिश सेना के कैंप में सुरक्षित थे। अफगानिस्तान में काम पर से जाना चाहता हूं। मैंने वहां लंबे समय तक काम रहा था।