सिलीगुड़ी,15 फरवरी (नि.सं.)।आगामी विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को और मजबूत करने के लिए तृणमूल दार्जिलिंग जिला कमिटी का पुनर्गठन किया गया।
आज एक पत्रकार सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को केंद्र कर पार्टी को और मजबूत करने के लिए पार्टी के सभी स्तरों में पुनर्गठन किया जाएगा।फिलहाल, माटीगाड़ा अचंल के लंबे समय से दायित्व रह रहे पंचायत समिति के विपक्षी नेता को और बेहतर जगह पर लाने के लिए राज्य तृणमूल कांग्रेस के पास आवेदन किया गया है।
अभिजीत पाल को माटीगाड़ा ब्लॉक के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।वहीं, सुजीत दास को आठारोखाई अचंल के पार्टी का नया अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भारी मतों से जीतने के लिए जिले के विभिन्न स्तरों में पुनर्गठन करके पार्टी को मजबूत किया जाएगा।