इस्लामपुर, 1 फरवरी (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने इस्लामपुर थाना अंतर्गत रामगंज से आग्नेयास्त्रों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अजमल रेजा और रेजा बाबू है। ये दोनों चोपड़ा थाना अंतर्गत झाड़बाड़ी इलाके के निवासी है।
इस्लामपुर जिला पुलिस अधीक्षक सचिन मक्कड़ ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दो युवकों में रेजा बाबू के पास से दो ताजा कारतूस समेत एक आग्नेयास्त्र एवं अजमल रजा के पास से एक कारतूस बरामद किया गया है।प्राथमिक अनुमान है कि वे लोग छीनताई करने की कोशिश कर रहे थे। इस्लामपुर पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।