शराब की ऑनलाइन डिलीवरी व्यवस्था को वापस लेने की मांग में एआईडीवाईओ ने राजगंज बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

राजगंज, 25 फरवरी (नि.सं.)। राज्य सरकार द्वारा शराब की ऑनलाइन डिलीवरी व्यवस्था को वापस लेने की मांग में एआईडीवाईओ संगठन ने बीडीओ ऑफिस मेें एक ज्ञापन सौंपा है।


आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ आर्गेनाइजेशन राजगंज ब्लॉक कमिटी की ओर से राजगंज बीडीओ ऑफिस सामने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा गया। संस्था के अध्यक्ष बीरेन पाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त राजस्व के नाम पर घर-घर शराब पहुंचे केे लिये जो ऑनलाइन डिलीवरी व्यवस्था करने जा रही है उसे रद्द करने की मांग में आज हम राजगंज स्थित बीडीओ ऑफिस में एक ज्ञापन सौंपने आये है।

अगर शराब की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाती है तो छात्रों और युवाओं में नैतिक पतन बढ़ेगा। हम मांग कर रहे हैं कि इसे जल्द से जल्द वापस लिया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişbaywincasibom girişcasibom girişdeneme bonusuCASİBOM GÜNCELgrandpashabet giriş