राजगंज, 4 अगस्त (नि.सं.)। सड़क मरम्मत की मांग में दो दिन पहले ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। आखिरकार सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। प्रशासन की इस पहल से स्थानीय निवासी खुश हैं। राजगंज के मनुआगाछ से होकर राजगंज ग्रामीण अस्पताल और पानीकौरी मोड़ तक जाने वाली लगभग 4 किमी लंबी सड़क लंबे समय से खराब थी।
ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर कई बार सड़क जाम किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस बीच सड़क की हालत खराब होने के कारण इलाके में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती थी। बुधवार सुबह से ही सड़क की मरम्मत की मांग में स्थानीय लोगों ने कामारपाड़ा इलाके में सड़क पर पेड़ की टहनियां फेंक विरोध प्रदर्शन किया था।
दूसरी ओर, उन्होंने हातिमोड़ से आमबाड़ी राज्य राजमार्ग के हरिहर स्कूल मोड़ पर भी सड़क अवरुद्ध किया था। कई घंटों तक जाम के बाद खबर पाकर आमबाड़ी चौकी की पुलिस और राजगंज के बीडीओ कार्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। आखिरकार प्राथमिक रूप में सड़क पर बड़े.-बड़े गड्ढों में पत्थर डालकर समान किया जा रहा है। जिससे यातायात करने में कोई समस्या न हो। बताया जा रहा है कि जल्द ही सड़क का निर्माण कराया जायेगा।