सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। एक निवासी ने टॉक टू मेयर में फोन कर अनैतिक कार्य की अनुमति देने के लिए मेयर को बधाई दी है। बताया गया है कि मेयर ने सिलीगुड़ी के 39 नंबर वार्ड में एक गरीब व्यक्ति को 1 कठा जगह पर घर बनाने का आदेश दिया था। इस काम में एक पड़ोसी ने बाधा डाला है। उक्त स्थानीय निवासी ने शिकायत की है कि मेयर ने यह काम अनैतिक तरीके से किया है।
इसके बाद आज निवासी ने टॉक टू मेयर में फोन कर मेयर के इस कार्य के लिए उन्होंने बधाई है। हालांकि, मेयर ने बदले में शिकायतकर्ता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम गरीबों के हितों के लिए काम कर रहे हैं। 39 नंबर वार्ड में एक गरीब व्यक्ति को1 कठा जमीन पर घर बनाने की अनुमति दी गयी है। लेकिन बहुमंजिला इमारत बनाने के लिए नहीं बल्कि छोटा सा घर बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने साफ कर दिया कि चाहे जितनी भी बाधाएं आएं, वह यह काम करवाएगे।