अलीपुरद्वार,15 जनवरी (नि.सं)। अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम विधानसभा अंतर्गत शामुकतला बाजार में भाजपा ने आज सुबह ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु समेत अलीपुरद्वार के कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। चाय पर चर्चा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान सयंतन बसु ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ जमकर निशाना साधा। वहीं, शामुकतला व्यवसायी समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने सायंतन बसु से मुलाकात कर विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।