अलीपुरद्वार,11 जून (नि.सं.)। कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश चिंतित है। हालांकि, अभी कोरोना की दूसरी लहर थोड़ा कम है। कोरोना की तीसरी लहर आने की भविष्यवाणी की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के प्रभावित होने का खतरा है।
इसी को ध्यान में रखते हुए अलीपुरद्वार जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश चंद्र बेरा ने कहा कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर का असर कम है।
तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा चिंताजनक है।इसे देखते हुए जिला अस्पताल, फालाकाटा और बीरपाड़ा अस्पतालों में सीसीयू की संख्या बढ़ाई जा रही है। बच्चों के वार्ड में बेड की संख्या और ऑक्सीजन प्लांट भी उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग को यह प्रस्ताव भेजा गया है।