अलीपुरद्वार,9 दिसंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार के मथुरा चाय बागान में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ फंस गया है।
बताया गया है कि आज सुबह अलीपुरद्वार के 1 नंबर ब्लॉक अंतर्गत मथुरा चाय बागान में स्थानीय लोगों ने वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में उक्त तेंदुआ को फंसा हुआ देखा। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। खबर मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए को बरामद कर ले गए।