अलीपुरद्वार,6 दिसंबर (नि.सं.)।अलीपुरद्वार के शामुकतला थाना अंतर्गत सलसलाबाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर की चपेट में आने से एक सिविक वालंटियर की मौत हो गई। मृतक का नाम विश्वजीत गोस्वामी है। वह माझेरदाबरी इलाके का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि सिविक वालंटियर विश्वजीत गोस्वामी आज सुबह सलसलाबाड़ी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे। तभी असम से सिलीगुड़ी की ओर जा रहे एक 16 पहिया ट्रेलर ने विश्वजीत को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बरामद कर अलीपुरद्वार जिला अस्पताल पहुंचाया।वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खबर मिलने के बाद शामुकतला रोड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर के चालक और सह-चालक को हिरासत में लिया। घातक ट्रेलर को भी जब्त कर लिया गया है। इस हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक यातायात ठप रहा। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है।