अलीपुरद्वार, 6सितंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार के डीआरएम चौपथी संग्लन इलाके में पांच तृणमूल कार्यकर्ताओं पर धारादार हथियार से हमला करने का आरोप सामने आए है। इनमें से दो तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। बताया गया है कि उक्त तृणमूल कार्यकर्ता सड़क से गुजर रहे थे, तभी एक बदमाश ने डाब की दुकान से धारादार हथियार से उन लोगों पर हमला कर दिया। घटना के बाद घायल कार्यकर्ताओं को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में भेजा गया। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलने के बाद अलीपुरद्वार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।वहीं, अलीपुरद्वार जंक्शन विवेकानंद 2 नंबर अंचल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ता हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन किया है।