सिलीगुड़ी,20 दिसंबर (नि.सं.)। छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से सोमवार को सिलीगुड़ी शहर के हिलकार्ट रोड स्थित मित्रों सम्मेलनी हॉल के ठीक सामने से एक विरोध रैली निकालते हुए हिलकार्ट रोड के रास्ते सफदर हाशमी चौक अस्पताल रोड होते हुए शहर के कोर्ट मोड़ स्थित आरटीओ दफ्तर ट्रेजरी बिल्डिंग में जाकर आरटीओ के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने कहा है कि महामारी के कारण लोग अभी भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जिला में पढ़ने वाले अधिकांश छात्र-छात्राएं दिन कमाने दिन खाने वाले एवं चाय बागान क्षेत्र से हैं। महामारी के दौरान कई ऐसे परिवार हैं जिन्होंने अपने कामकाज खो दिया है। राज्य सरकार के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में भी लगभग सभी स्कूल कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी खुल चुके हैं।
जिले के छात्र-छात्राओं को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ट्रेन की व्यवस्था नहीं है। वहीं, छात्र-छात्राओं को मजबूरन ई रिक्शा बस एवं ऑटो को चुनना पड़ता है। जिसके कारण विद्यार्थियों को आवाजाही करने में काफी ज्यादा परेशानी होती है और ऑटो रिक्शा एवं बस में आवाजाही करने के कारण ज्यादा किराया भी लग रहा है।
छात्र-छात्राओं को अब किराया में कोई दिक्कत ना हो इसलिए ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से एक तिहाई भाड़ा लेने के लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व ने आगे यह भी कहा है कि अगले सोमवार तक इन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किए जाएंगे। अगर आरटीओ के अधिकारी इन सभी विषयों पर अगर ध्यान नहीं देते हैं तो आने वाले कुछ ही दिनों में पूरे राज्य में जमकर प्रदर्शन किया जाएगा।