सिलीगुड़ी, 18 अगस्त (नि.सं.)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को जल्द से जल्द रद्द करने की मांग में ऑल इंडिया सेव एजुकेशन कमिटी की तरफ एक प्रतिवाद रैली निकाली।आज विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सिलीगुड़ी मुख्य डाकघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
सेव एजुकेशन कमिटी की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने की मांग को लेकर आज पूरे देश में प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
कमिटी का आरोप है कि 2019 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रस्ताव पारित होने के बाद पूरे भारत से शिक्षक,बुद्धिजीवियों के अलावा सभी खेमों से केंद्र सरकार को राय भेजी गई थी। लेकिन उस राय को महत्व नहीं देकर केवल भाजपा के छात्र संगठन के राय को महत्व दिया गया है।