राजगंज,23 जनवरी (नि.सं.)। आमबाड़ी में सुभाष उत्सव मनाया गया है। आज नेताजी सुभाष चंद्र का 125वां जन्मदिन है। इस उपलक्ष्य मेें पूरे देश में सुभाष चंद्र की जयंती मनाई जा रही है।
पश्चिमबंग सरकार के युवा कल्याण एवं क्रिड़ा विभाग के तत्वावधान में आज राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी शक्तिसोपान क्लब के विश्व बांग्ला मुक्त मंच पर सुभाष उत्सव मनाया गया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सुभाष उत्सव मनाया गया।
इस दौरान राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, जलपाईगुड़ी डीपीएससी चेयरमैन लक्ष्मणमोहन राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राय, बिन्नागुड़ी अंचल के उपप्रधान तुषार दत्त सहित अन्य लोग मौजूद थे।