सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों पर शुभेंदु अधिकारी के तस्वरी वाले बैनर लगाए गए हैं। उस बैनर में आमरा गर्वित, आमरा दादार अनुगामी लिखा हुआ है। लेकिन उस बैनर में कहीं भी तृणमूल कांग्रेस का प्रतीक नहीं है।
उक्त बैनर में तृणमूल कांग्रेस के नाम या किसने यह बैनर को लगाया है उसका भी कोई उल्लेख है। इस बैनर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया।परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी को लेकर तृणमूल कांग्रेस से शुरू कर अन्य राजनीतिक दलों के बीच तीव्र चर्चा हो रही है। कुछ लोग कह रहे है कि शुवेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़ देंगे। इतना ही नहीं कोई कह रहे है कि वह एक नई पार्टी बनाएंगे या अन्य पार्टी में जायेंगे।
लेकिन अभी तक पूरी बात स्पष्ट नहीं हो पायी है। खुद शुभेंदु अधिकारी ने भी अभी तक अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।इस परिस्थिति में उनके अनुगामियों की ओर से राज्य के विभिन्न जिलों में बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। दो दिन पहले उनका बैनर जलपाईगुड़ी में भी लगाया गया है।इस बार उनके बैनर को सिलीगुड़ी के थाना मोड़, हाशमी चौक समेत अन्य जगहों पर लगाये गये है।
लेकिन बैनर किसने लगाया है? यह अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। कुछ दिन पहले सिलिगुड़ी के कुछ तृणमूल कांग्रेस नेता शुभेंदु अधिकारी से मिलने गए थे।वहीं, बुधवार रात को पूरे शहर में बैनर लगाये गये है। जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि पार्टी के किसी भी नेता के नाम पर बैनर पोस्टर लगाए जा सकते हैं।इससे कोई असुविधा नहीं है।
अनावश्यक मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है। हम सब एक है। हालांकि, शुवेंदु अधिकारी के अनुगामी इस बैनर को लगाकर क्या संकेत देना चाहते हैं इससे लेकर राजनीतिक खंमों के लोग ध्यान दिये हुए है।