राजगंज, 27 दिसंबर (नि.सं.)। चाय की पत्तियों से लदी एक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।। यह घटना आज सुबह सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बंधुनगर संलग्न सीतागुड़ी इलाके में घटी है।
बताया गया है कि गुवाहाटी से चाय की पत्तियों से लदी एक लॉरी कानपुर की ओर जा रही थी। आज सुबह बंधुनगर संलग्न सीतागुड़ी इलाके में लॉरी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त लॉरी को बरामद कर पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।