अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के तत्वावधान में जागरूकता मूलक चर्चा शिविर का आयोजन

सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। अंजुमन खिदमत-ए-खल्क के तत्वावधान में खालपाड़ा के सामसिया हाई मदरसा में एक जागरूकता मूलक चर्चा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सिलीगुड़ी महकमाशासक सुमंत सहाय, एसीपी ईस्ट चिन्मय मुखर्जी, सिलीगुड़ी थाने के आईसी सुदीप चक्रवर्ती समेत अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।


सिलीगुड़ी व आसपास इलाकों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या नियंत्रण में होने के बावजूद लोगों के मन में आंतक है। दूसरी ओर, अल्पसंख्यक समुदाय के मृत लोगों के अंतिम संस्कार में समस्याएं हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी अंजुमन खिदमत ए खलक ने समस्या को हल करने के लिए यह पहल की है।

आज सिलीगुड़ी व सिलीगुड़ी संलग्न इलाकों के लोगों को लेकर एक चर्चा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में महाकमाशासक समेत अन्य अधिकारियों ने लोगों से आतंकित न होने का आवेदन किया। साथ ही सावधानी बरते हुए असहाय लोगों की सहायता करने का भी आह्वान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

jojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomMeritking Girişholiganbet girişcasibom girişdeneme bonusubahsegel girişbaywin girişmatadorbet girişMARSBAHİSMARSBAHİS GÜNCEL GİRİŞcasibom