सिलीगुड़ी,24 दिसंबर(नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक बार फिर मोहम्मद यूनुस के खिलाफ पोस्टर लगाए गए है। यह पोस्टर एनजेपी थाना अंतर्गत इलाके में लगा देखा गया है। बांग्लादेश में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। इसके विरोध में कुछ दिन पहले सिलीगुड़ी में यूनुस के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे। इसके बाद आज फिर अंबिकानगर से लेकर एनजेपी के भालोबासा मोड़ तक सड़क के जगह-जगह यूनुस विरोधी पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें मोहम्मद यूनुस की तस्वीर है और लिखा है बांग्लादेशी जिहादी सरकार।
