सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (नि.सं.)। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आशिघर सब ट्रैफिक गार्ड की ओर से सिलीगुड़ी के एक निजी स्कूल के छात्रों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में ट्रैफिक एसीपी अनिर्बान मजूमदार विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ आशिघर सब ट्रैफिक गार्ड के ओसी तनय सरकार, अन्य पुलिस अधिकारी तथा स्कूल के शिक्षक एवं अधिकारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था। इस दौरान छात्रों को सड़क पर चलते समय किन बातों का पालन करना चाहिए और किन बातों से बचना चाहिए, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, ट्रैफिक सिग्नल व नियमों का पालन तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाने पर जोर दिया गया।
ट्रैफिक विभाग की ओर से बताया गया कि ईस्टर्न बाईपास इलाके में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यदि स्कूली छात्रों को कम उम्र से ही ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जाए, तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
