सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी संलग्न आशीघर नरेश मोड़ इलाके में एक गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह घटना आज सुबह करीब पांच बजे घटी है। सबसे पहले गोदाम में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को आग लगने की भनक मिली।
इसके बाद उन्होंने आनन-फानन में इसकी जानकारी दमकल विभाग और आशीघर चौकी को दी। खबर मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ है। प्राथमिक अनुमान है कि यह आग शार्ट सर्किट से लगी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।