सिलीगुड़ी, 15 मार्च (नि.सं.)। अपना कीमती वोट सोच समझ कर डालिए। आज सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में चुनाव प्रचार करने पहुंचे वाम उम्माीदवार अशोक भट्टाचार्य ने कार्यरत श्रमिकों के पास ऐसे ही आवेदन किया। वह बैठक और रैली के माध्यम से लोगों की बातों को जानने की कोशिश कर रहे हैं।इस बार वह श्रमिकों के वोट बैंक को दुरुस्त रखने के लिए श्रमिकों के पास पहुंचे है।
आज सुबह वह श्रमिकों का समर्थन पाने के लिए सिलीगुड़ी के रेगुलेटेड मार्केट में पहुंचे और श्रमिकों के साथ बातचीत की है। इसके बाद अशोक भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तृणमूल और भाजपा दोनों ही श्रमिक विरोधी हैं।लेकिन वामपंथी हमेशा श्रमिकों के हित में काम करते है।इसलिए उम्मीदवारों की जांच करने के बाद वे लोग विधानसभा चुनाव में वोट दे।