राजगंज, 8 मार्च (नि.सं.)। भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तारों की बाड़ काटकर मवेशियों की तस्करी कर रहे एक बांग्लादेशी तस्कर की बीएसएफ द्वारा चलाई गई गोली से मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात को राजगंज ब्लॉक के कुकुरजान ग्राम पंचायत के खालपाड़ा इलाके में घटी। हालांकि,खबर लिखे जाने तक मृत तस्कर की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात बांग्लादेश से 15-20 बदमाश इलाके में घुस आए। कुछ तस्कर कंटीले तारों की बाड़ काटकर बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी कर रहे थे। तभी गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने तस्करों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन आत्मसमर्पण के बजाय तस्करों ने जवानों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे एक जवान घायल हो गया। इसके बाद बीएसएफ को आत्मरक्षा में कई राउंड फायरिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उस समय तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों दिशाओं में भाग गए, लेकिन बीएसएफ की गोली एक बांग्लादेशी तस्कर को लग गई।
इसके बाद तस्कर को बरामद कर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके से दो मवेशी और हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए लाठी और धारदार हथियार बरामद हुआ है। पूरे मामले की जानकारी बीएसएफ की ओर से राजगंज थाने की पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना की जांच करने के साथ ही अपराधी की पहचान करने में जुट गयी है।