सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। एनजेपी पुलिस ने बुधवार को सिलीगुड़ी के शक्तिगढ़ के कांठालतला में एक बहुमंजिला इमारत में अवैध कॉल सेंटर से छह युवतियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मौके से कई मोबाइल, लैपटॉप और कई कागजात बरामद किए थे।
आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। ये सभी युवतियां सिलीगुड़ी के रहने वाली है। सिलीगुड़ी के विभिन्न जगहों में अवैध कॉल सेंटर उग गये हैं। इन अवैध कॉल सेंटरों के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपलिटन पुलिस लगातार अभियान चला रही है।