सिलीगुड़ी, 23 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रयाग तामांग (19) है।
भक्ति नगर थाना पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गयी है। भक्ति नगर थाना अंतर्गत सेवक रोड स्थित एक शॉपिंग मॉल इलाके में रविवार देर रात पेट्रोलिंग के दौरान उक्त युवक को रोका।
तलाशी के दौरान युवक के पास से भारी मात्रा मेें अवैध शराब बरामद किया गया। जब पुलिस में उन शराब के दस्तावेज मांगे तो युवक उनका कागजात व दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।