सिलीगुड़ी,30 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम ने आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पहल की है। पशु प्रेमी संगठनों की मदद से नसबंदी की गई। शहर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे शहरवासियों को विभिन्न समय पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से नगर निगम ने आवारा कुत्तों की नसबंदी करने की पहल की है।
आज दागापुर और सिलीगुड़ी डंपिंग ग्राउंड के पास में नगर निगम के सेल्टर होम में नसबंदी का काम शुरू हुआ। आज इस कार्य की प्रगति की जांच करने के लिए मेयर गौतम देव और डिप्टी रंजन सरकार वहां पहुंचे। इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए न केवल नसबंदी बल्कि लोगों के सहयोग की भी जरूरत है। उन्होंने आम लोगों से मदद करने की अपील की।
Opphi