सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर ट्रैफिक गार्ड अंतर्गत सालुगाड़ा सब ट्रैफिक गार्ड की ओर से आज सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एक विशेष ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना था। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता को समझाना था। इस अवसर पर बच्चों में कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता विकसित करने के लिए डीसीपी काजी सम्मसुद्दिन अहमद द्वारा 60 हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के माध्यम से यह संदेश घर-घर तक पहुंचे। जिससे वे न केवल स्वयं ट्रैफिक नियमों का पालन करें बल्कि अपने परिवार के बड़े सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को समझाया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना कितना जरूरी है। ट्रैफिक नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं को कैसे रोका जा सकता है।
इस कार्यक्रम में डीसीपी काजी सम्मसुद्दिन अहमद, ट्रैफिक एडीसीपी पूर्णिमा शेर्पा, एसीपी, भक्तिनगर ट्रैफिक गार्ड के ओसी अमर्त्य चक्रवर्ती, सालूगाड़ा सब ट्रैफिक गार्ड के ओसी अरिंदम चटर्जी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
