राजगंज, 14 मई (नि.सं.) । बुधवार रात को हुई बारिश एंव आंधी-तूफान से राजगंज के बेलाकोवा के विभिन्न इलाकों में पेड़ आदि गिरने से घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। कई इलाकों में बिजली के खंभे गिर जाने की वजह से बिजली परिसेवा पूरी तरह ठप हो गई है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार रात को आयी आंधी-तूफान के कारण बोलाकोवा स्टेशन संलग्न पूराना एक पेड़ गिर गया। स्टेशन काॅलोनी के निवासी चिरंजीत पाठन नामक एक व्यक्ति ने कहा कि कल रात 9 बजे हुई आंधी-तूफान में उक्त पेड़ गिरने से बिजली का तार टूट गया, जिसके चलते बिजली परिसेवा पूरी तरह से ठप हो गई है।
साथ ही सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात में भी समस्या देखी गयी। बताया गया है कि पास में बेलाकोवा स्टेशन में है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुरूवार दोपहर तक कोई रेलवे अधिकारी या कर्मी घटनास्थल पर नहीं आये है।