बागडोगरा,2 मई (नि.सं.)। भारी मात्रा में गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम राजू सरकार है। वह असम के नवगांव जिले के निवासी है। बताया गया है कि युवक की योजना कूचबिहार से कोलकाता जा रही बस से गांजे की तस्करी करने की थी।
पुलिस ने बागडोगरा के बिहार मोड़ पर अभियान चलाकर 52 किलो 600 ग्राम गांजे के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार बरामद गांजा की बाजार कीमत लाखों रुपये है। आरोपी युवक को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। बागडोगरा पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।