सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। बागडोगरा वायु सेना छावनी के भीतर नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बुधवार को बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बागडोगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। वहीं, नाले में शव कहा से आया बागडोगरा थाने की पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है।