बागडोगरा, 14 सितंबर (नि.सं.)। चाय श्रमिकों से भरी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। इस हादसे में करीब 50 श्रमिकों के घायल होने की खबर है। जबकि हादसे में एक की मौत हो गयी है। मृतक का नाम पीटर तिर्की बताया जा रहा है। हादसा बागडोगरा राष्ट्रीय राजमार्ग – 31 पर घटी है।
बताया जा रहा है कि गुलमा चाय बागान में चाय पत्ती तोड़ने के लिए एक पिकअप वैन श्रमिकों को लेकर निकला था। अचनाक बागडोगरा के मुनि चाय बागान के संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग – 31 पर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे पिकअप वैन में सवार 50 श्रमिक घायल हो गए। घायलों को बरामद कर बागडोगरा अस्पताल ले जाया गया, वहां से सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में एक की मौत होने की खबर है।
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप वैन उठाकर थाने ले आयी। दूसरी तरफ घटना की खबर मिलते ही उपर बागडोगरा ग्राम पंचायत प्रधान संजीव सिन्हा सहित पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।