बागडोगरा,13 जनवरी (नि.सं.)। बागडोगरा का तिरहाना चाय बागान 2 महीने से बंद है। विभिन्न कठिनाइयों में दिन गुजारने वाले श्रमिकों की मदद करने लिए नक्सलबाड़ी पंचायत समिति ने हाथ बढ़ाया है। आज नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के तत्वावधान में 500 श्रमिकों में मच्छरदानी वितरित की गई।
इसके अलावा छात्रों के स्कूल में दाखिल, जल सेवा और स्वास्थ्य क्षेत्र में दवा और एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है।नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष आनंद घोष ने कहा कि सरकार बागान को जल्द खोलने के लिए मालिकों के साथ बैठक कर रही है। इस कार्यक्रम में नक्सलबाड़ी पंचायत समिति के सभी अधिकारी, अपर और लोयर बागडोगरा के उप प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।