सिलीगुड़ी,4 सितंबर (नि.सं.)। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए पुलिस प्रशासन के तरफ हर दिन नये – नये कदम उठाते नजर आ रहे है। ट्रैफिक गार्ड की ओर से स्पेशल ड्राइव अभियान क्रमबद्ध तरीके से चलाये जा रहे है।
फिलहाल बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड स्पेशल ड्राइव अभियान चला रही है। इस अभियान के दौरान ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों का बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड चालान काट रही है। इस दौरान बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और लोगों को ट्रैफिक नियमों से अवगत भी करा रही है।