मालबाजार, 19 दिसंबर (नि.सं.)। मालबाजार कॉलेज संलग्न सनगाछी चाय बागान के पास 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक छोटे वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुआ घायल हो गया।वहीं, घटना के बाद घायल तेंदुए ने सड़क संलग्न कलवर्ट के नीचे जाकर शरण ली।घटना की खबर मिलते ही माल स्क्वाड और गोरुमारा नॉर्थ रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने कलवर्ट के एक तरफ जाल बिछाए और दूसरी तरफ पिंजरे लगाए।वनकर्मियों ने कलवर्ट के नीचे से तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे लोग असफल रहे। लंबे प्रयास के बाद रात करीब 12 बजे तेंदुए को नींद की गोली मार कर उसे पिंजरे में फंसाया गया।इसकेे बाद रात को ही तेंदुए को इलाज के लिए गोरुमारा अभयारण्य में ले जाया गया। दूसरी ओर, वन विभाग घातक वाहन की तलाश कर रहे हैै।