फांसीदेवा,16 अक्टूबर (नि.सं.)। स्वयंसेवी संस्था ने वैन में मच्छरदानी टांगकर डेंगू के प्रति जागरुकता अभियान चलाया है। आज सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत फांसीदेवा ब्लॉक के विधाननगर वेलफेयर सोसायटी ने डेंगू को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।
वैन में मच्छरदानी टांगकर जागरूकता संदेश देने के अलावा विभिन्न जगहों पर जमा हुए पानी को फेंक कर फॉगिंग की गयी। साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे भी बांटे गए। सोसायटी प्रमुख बापन दास ने कहा कि डेंगू के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए यह एक अनूठा अभियान चलाया गया है।