सिलीगुड़ी,14 जनवरी (नि.सं)। प्रधाननगर थाना की पुलिस ने बीती रात बाइक चोरी के मामले में तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम सुजीत साह, देव कुमार ठाकुर और राहुल देव है। ये तीनों कुलीपाड़ा के धर्मनगर के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास एक चोरी की बाइक भी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर को प्रधाननगर थाना में एक व्यक्ति बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद दर्ज मामले के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को एक महीने बाद सफलता हाथ लगी है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर कुलीपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है। आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।