सिलीगुड़ी, 28 नवंबर (नि.सं.)। बालासन नदी के पर बैली ब्रिज का निर्माण कार्य आज पूरा हो गया है। काम पूरा होने पर बैली ब्रिज की मजबूती को परख के लिए ब्रिज के ऊपर 47 टन के डंपर, जेसीबी और ट्रक को गुजार कर ट्रायल रन किया गया।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा इसकी रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी।ज्ञात हो कि पिछले एक महीने से बालासन ब्रिज के ऊपर बैली ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। जो आज पूरा हो गया है।
वहीं, ब्रिज पर आवाजाही और ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रायल रन पूरी होने के बाद आगामी एक दिसंबर से आम लोगों के लिए बैली ब्रिज खोल दिया जायेगा। लेकिन ब्रिज के ऊपर से कार, सिटी ऑटो, बाइक और 32 सीटर स्कूल बस तक की आने जाने की अनुमति होगी। जबकि ट्रक और बसों को फिलहाल नौकाघाट, मेडिकल मोड़ होकर ही आवाजाही करनी पड़ेगी।
बैली ब्रिज के निर्माण करने वाली इंजीनियर रिसफ बसनेत ने कहा कि आज एक डंपर, तीन टीपर, एक जेसीपी के साथ कुल 47 टन वजन ब्रिज पर रखकर ट्रायल रन लिया गया। इस ट्रयल रन के दौरान यह देखा गया कि ब्रिज बैंड तो नही होती है। उन्होंने कहा कि ट्रायल रन के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही बैली ब्रिज पर आवाजाही गाड़ियों की निर्धारित करेगी