सिलीगुड़ी, 31 जुलाई (नि.सं.)। शनिवार को (ईद-उल-अजहा) बकरीद है। बताया गया है कि कोरोना के कारण सामाजिक दूरी को मान कर 25 लोग कल शहर की मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे।
इसके बाद और लोगों को अपने घरों में ही नमाज पढ़ने को कहा गया है। पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थानों की ओर से मस्जिद कमिटियों के साथ एक बैठक की। लोगों को सभी सुरक्षा नियमों को मान कर बकरीद मनाने को कहा गया है।
जामा मस्जिद कमिटी के सदस्य फिरोज अहमद खान ने कहा कि हर साल कंचनजंगा स्टेडियम में नमाज अदा किया जाता था, लेकिन इस साल वहा नमाज अदा नहीं किया जायेगा। मस्जिद में नमाज अदा होने के बाद बाकी के लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे। वहीं,इस साल कोरोना के कारण बकरीद की बाजार में लोगों की भीड़ कम देखी गयी।