सिलीगुड़ी,14 नवंबर (नि.सं.)। बाल दिवस के अवसर पर राउंड टेबल इंडिया, लेडीज सर्कल इंडिया, मित्तल फाउंडेशन और बाल कृष्ण संघ के संयुक्त तत्वावधान में सिलीगुड़ी नगर निगम के 41 नंबर वार्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में चित्राकंन प्रतियोगिता के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस चित्राकंन प्रतियोगिता में 150 बच्चों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर हिंदी अकादमी के चेयरमैन विवेक गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस संबंध में मित्तल फाउंडेशन की अध्यक्ष सेविका मित्तल ने कहा कि कोरोना महामारी ने बच्चों को काफी हद तक प्रभावित किया है। उन्हें खुश करने के लिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।