सिलीगुड़ी, 14 नवंबर (नि.सं)। बाल दिवस के अवसर पर दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ने ऑटिस्टिक और दृष्टिबाधित बच्चों के लिए एक विशेष टॉय ट्रेन यात्रा का आयोजन किया। आज सुबह से ही सिलीगुड़ी जंक्शन पर उत्सव का माहौल था। प्लेटफॉर्म को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। एसोसिएशन फॉर कंजर्वेशन एंड टूरिज्म के संयोजक राज बसु, डीएचआर के निदेशक ऋषभ चौधरी और अन्य गणमान्य अतिथि ऑटिस्टिक और दृष्टिबाधित बच्चों के साथ इस विशेष यात्रा में उपस्थित थे। यह यात्रा जंक्शन से रंगटोंग तक आयोजित की गई।
बाल दिवस के अवसर पर 13 से 15 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। 15 नवंबर को सुखना स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा महात्मा गांधी की दार्जिलिंग यात्रा के शताब्दी वर्ष के अवसर पर शताब्दी मार्च का रंगटोंग-सुखना चरण भी आयोजित किया जाएगा। रंगटोंग के बच्चों के लिए टॉय ट्रेन यात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में डीएचआर के निदेशक ऋषभ चौधरी ने कहा, हमें दिव्यांग बच्चों के लिए इस यात्रा का आयोजन करते हुए गर्व हो रहा है। हर बच्चे की मुस्कान ही हमारा असली इनाम है।
दूसरी ओर, यूनिक फ़ाउंडेशन के संस्थापक शक्ति पाल ने कहा, इनमें से ज़्यादातर बच्चे पहले कभी टॉय ट्रेन में नहीं गए थे। आज उनकी खुशी ही हमारी सबसे बड़ी कामयाबी है।
