सिलीगुड़ी, 13 दिसंबर (नि.सं)। सांसद राजू बिष्ट के नदियों से अवैध खनन पर सवाल उठाने के बाद सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस बालू माफियों पर नकेल कसने के लिए सक्रिय रूप से मैदान पर उतर गई है। माटीगाड़ा थाना की सफेद पोशाक पुलिस ने बालू माफिया के विरूद्ध कड़ा एक्शन शुरू कर दी है। बीती देर रात गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने अभियान चलाकर रात के अंधेरे में बालासन नदी से बिना रॉयल्टी अवैध खनन कर चोरी छिपे बालू लेकर जा रही 7 डंपरो को जब्त की है। साथ ही बालू तस्करी करने के आरोप में चार चालकों को गिरफ्तार की है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आज चारों चालकों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है। हालांकि, तीन चालक फरार बताए जा रहे है। इस अवैध खनन के पीछे कौन शामिल है? पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया गया है कि नदियों से अवैध खनन को रोकने के लिए ऐसे अभियान को और तेज किया जाएगा।
